23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुधर रहा है पाकिस्तान, सीमा पर पाक रेंजरों ने फिर की गोलीबारी

जम्मू: जम्मू जिले में आर एस पुरा सेक्टर के तवी इलाके में पाकिस्तानी रेंजरों ने आज संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उन्होंने (पाकिस्तानी पक्ष ने) आर एस पुरा सेक्टर के तवी इलाके में दिन में करीब ग्यारह बजे छोटे हथियारों से तीन राउंड गोलियां […]

जम्मू: जम्मू जिले में आर एस पुरा सेक्टर के तवी इलाके में पाकिस्तानी रेंजरों ने आज संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उन्होंने (पाकिस्तानी पक्ष ने) आर एस पुरा सेक्टर के तवी इलाके में दिन में करीब ग्यारह बजे छोटे हथियारों से तीन राउंड गोलियां चलायीं. लेकिन हमारी ओर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तानी पक्ष की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की यह दूसरी घटना है.

जिले के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप नावपिंड सीमा अग्रिम चौकी पर कल रात पाकिस्तानी रेंजरों ने दो-तीन मोर्टार गोले दागे थे.एक बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि ये गोले छिटपुट स्थानों पर फटे और इनसे इस तरफ कोई हताहत नहीं हुआ. कल पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश भी नाकाम कर दी थी.

उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने कहा, ह्यह्यकल करीब पौने ग्यारह बजे पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तीन-चार व्यक्ति नियंत्रण रेखा पार कर रहे थे. जब ये लेाग भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गए, तब इलाके में तैनात सैनिकों ने उन पर गोलियां चलायी. गोस्वामी ने बताया कि उसी के साथ इलाके में स्थित पाकिस्तानी चौकी से भी भारी गोलीबारी की गई.

अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की गोलीबारी के दौरान नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करने वाले ये लोग पाकिस्तान लौट गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें