11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के 70 में से 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

नयी दिल्ली : अजय माकन, किरण वालिया, हारुन यूसुफ एवं योगानंद शास्त्री जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित कांग्रेस के 70 में से 63 प्रत्याशी आज घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में अपनी जमानत राशि तक बचाने में विफल रहे. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री […]

नयी दिल्ली : अजय माकन, किरण वालिया, हारुन यूसुफ एवं योगानंद शास्त्री जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित कांग्रेस के 70 में से 63 प्रत्याशी आज घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में अपनी जमानत राशि तक बचाने में विफल रहे. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी भी ग्रेटर कैलाश की प्रतिष्ठित सीट से अपनी जमानत बचाने में नाकाम रहीं.

कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पायी. हालांकि बादली, चांदनी चौक, जंगपुरा, लक्ष्मीनगर एवं मटिया महल सहित सात सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत राशि बचाने में कामयाब हुए. सदर बाजार सीट पर माकन को 16331 वोट मिले जबकि आप के सोम दत्त ने 67507 वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया. इस सीट पर भाजपा के प्रवीण कुमार जैन 33192 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे.

दिल्ली की पूर्व मंत्री किरण वालिया को नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में महज 4781 वोट मिले. आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को 57213 मत मिले और उन्होंने भारी अंतर के साथ यह सीट जीती. बादली सहित तीन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. आप के किसी प्रत्याशी की जमानत जब्त नहीं हुई, हालांकि मुस्तफाबाद सीट पर उसका प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें