नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस वर्ष की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी, जिसमें करीब 16,000 अभ्यार्थी सफल हुए हैं.
इसके साथ ही यूपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की पूरी प्रक्रिया, यानी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार संपन्न हो जाने तक अपने प्राप्तांकों या उत्तर कुंजी की मांग करते हुए कोई आरटीआई आवेदन नहीं करने की सलाह दी है.