नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर परिवहन घोटाले में शामिल रहने का आरोप लगाया और कहा कि वह सत्ता में आने पर अन्ना हजारे के सुझाव के मुताबिक जनलोकपाल का गठन करेगी, जो बिजली, पानी और परिवहन घोटालों की जांच करेगी.
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, विभिन्न सर्वेक्षणों के मुताबिक, यह स्पष्ट है कि ‘आप’ नवंबर में सरकार बनाएगी और पहला काम अन्ना हजारे के सुझाव के मुताबिक जनलोकपाल बनाने का करेगी. केजरीवाल ने कहा, जनलोकपाल बिजली, पानी और परिवहन से जुड़े तीन घोटालों की जांच करेगा और छह महीने से साल भर में जांच का नतीजा लेकर आएगा.
दोषी पाए गए लोगों को जेल भेजा जाएगा. आप के नेता ने कहा कि परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अनिल चिकारा की एक सीडी कई न्यूज चैनलों पर दिखायी गयी है जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. चिकारा ने आरोप लगाया था कि वाहन फिटनेस प्रमाण-पत्र के लिए जारी निविदा में अनियमितताएं हुई थीं और घोटाले के सामने आने के बाद उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है.