नयी दिल्ली : झारखंड के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया के सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) का अगला प्रमुख बनने की संभावना है.एएफटी रक्षा बलों से संबंधित सेवाओं से जुड़े मामलों को देखता है. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि न्यायमूर्ति एके माथुर के स्थान पर एएफटी के अगले अध्यक्ष के लिए न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया का नाम सरकार से प्रस्तावित किया गया है. न्यायमूर्ति माथुर अगले सप्ताह अवकाशग्रहण करने वाले हैं.
जोधपुर विश्वविद्यालय से विधि स्नातक न्यायमूर्ति टाटिया 11 सितंबर 2011 को झारखंड के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था. न्यायाधीश बनने के पहले टाटिया राजस्थान में वकालत कर रहे थे. वह जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी चुने गए थे.