रांची : भाजपा के वरीय नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
उन्होंने कहा कि मोदी को टक्कर देना वाला कोई दूसरा नेता अभी देश में नहीं है. गौरतलब है कि जब नरेंद्र मोदी को भाजपा ने प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया था उस वक्त यशवंत सिन्हा खुश नहीं थे और उन्होंने कहा था कि मुझे नमोनिया नहीं हुआ है.