मुंबई : बीती रात मुंबई के खार इलाके के एक बार में हुई गोलीबारी से अफरातफरी मच गई. गोलीबारी में एक शक्सकी जान चली गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.
रात करीब 11.30 बजे विजय पुजारी नाम का एक शख्स अपने कुछ साथियों के साथ बार में पहुंचा. तभी वहां पर राहुल शर्मा नाम का एक शख्स अपने कुछ साथियों के साथ आ धमका. दोनों लोगों में कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद राहुल ने विजय पर गोली चला दी. इसके बाद बार में अफरा-तफरी मच गई.
इस बीच राहुल के दोस्तों ने भी कई राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. चारों घायलों को नजदीक के ही बीएन देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विजय पुजारी की मौत हो गयी जबकि उसके दोस्तों का इलाज चल रहा है.
पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश का मामला बता रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक और हमला करने वाले दोनों गुटों पर कई आपराधिक मामले पहले से ही चल रहे हैं.