श्रीनगर:उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में घुसपैठिये आतंकवादियों के एक समूह के साथ गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गए.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हंदवाड़ा के हफरुदा के जंगलों में आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हुए हैं.उन्होंने बताया कि घुसपैठियों के प्रयास को विफल करने के लिए कल चलाया गया अभियान अभी भी जारी है.
उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कल घुसपैठ के दो अलग अलग प्रयास हुए थे और इस दौरान हथियारों से लैस चार उग्रवादी मारे गए थे.