हैदराबाद : अखंड आंध्र प्रदेश के समर्थकों ने राज्य के विभाजन से जुड़े कांग्रेस नेतृत्व के कथित प्रस्ताव के खिलाफ रायलसीमा और तटीय आंध्र में अपना विरोध प्रदर्शन आज और तेज कर दिया.
अखंड आंध्र के समर्र्थकों ने डी पुरंदेश्वरी (विशाखापटनम), के एस राव (इलुरु) और एल राजगोपाल (विजयवाड़ा) सहित विभिन्न कांग्रेस सांसदों और केंद्रीयमंत्रियों के आवास एवं कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
विशाखापटनम में छात्रों और कर्मचारियों सहित अखंड आंध्र प्रदेश के विभिन्न समर्थकों ने सांसद सब्बम हरि और केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी के आवास के बाहर धरना दिया.
यहां संयुक्त कार्य समिति के नेतृत्व में छात्रों की बड़ी तादाद ने आंध्र विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया और तटीय आंध्र एवं रायलसीमा से आने वाले कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंका.
अखंड आंध्र के समर्थकों ने विजयवाड़ा से लोकसभा के कांग्रेसी सांसद एल राजगोपाल के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया.
कुरनूल में अखंड आंध्र समर्थकों ने जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर भी धरना दिया.
आंध्र प्रदेश के विभाजन के कथित कदम के विरोध में उन्होंने इस क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों को कल बंद रखने का आह्वान करने की योजना बनायी है.
तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र में गोदावरी (केंद्रीय मंत्री के एस राव का संसदीय क्षेत्र), श्रीकाकुलम और दूसरे जिलों में भी विरोध प्रदेशन हुआ.कांग्रेस की ओर से आ रहे अलग तेलंगाना राज्य के गठन के संकेतों के बीच इस विवादास्पद मसले पर अपना पक्ष तय करने के लिए 31 जुलाई को संप्रग समन्वय समिति की बैठक होनी है.