13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के हिंदू विस्थापितों को मिलेगा भारत में स्थायी आसराः शिवराज

इंदौर: पाकिस्तान के हिंदू विस्थापितों को मध्यप्रदेश में आसरे का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार इन शरणार्थियों को स्थायी तौर पर भारत में रहने की इजाजत देने के सिलसिले में कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेगी. मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘जब तक शिवराज […]

इंदौर: पाकिस्तान के हिंदू विस्थापितों को मध्यप्रदेश में आसरे का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार इन शरणार्थियों को स्थायी तौर पर भारत में रहने की इजाजत देने के सिलसिले में कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेगी.

मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘जब तक शिवराज मध्यप्रदेश में है, तब तक पाकिस्तान के किसी भी हिन्दू शरणार्थी को सूबे से बाहर जाने के लिये नहीं कहा जायेगा.मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार ने निर्णय लिया है कि हिन्दू शरणार्थी स्थायी तौर पर भारत में ही रहेंगे और इसके लिये जरुरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जायेंगी।’ उन्होंने बताया कि इन्दौर में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों के लिये केंद्र सरकार 19 और 20 फरवरी को शिविर लगाकर संबंधित औपचारिकताएं पूरी करेगी.
शिवराज ने कहा, ‘पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय के लोगों ने मजबूरी में भारत में शरण ली है. पाकिस्तान में उनका रहना दूभर हो गया था और मान.सम्मान दांव पर लग गया था.’ उन्होंने दावा किया केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को भारत से बाहर निकालने का ‘फरमान’ सुना दिया था.इसके बावजूद मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने इन शरणार्थियों को सूबे में आसरा दिया.
मुख्यमंत्री ने नगर निगम चुनावों में महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड और पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में रोड शो भी किया.शिवराज ने मतदाताओं को लुभाते हुए कहा कि वह इंदौर को दुनिया के विकसित शहरों की जमात में लाने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें