फैजाबाद: विवाद पैदा करने वाले एक बयान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र में सरकार ‘‘राम भक्तों’’ की और ऐसे लोगों की है जो ‘‘जय श्री राम ’’ के नारे लगाते हैं.वरिष्ठ भाजपा नेता गडकरी ने यह टिप्पणी कल उस समय की जब वह ‘‘राम..जानकी मार्ग’’ के निर्माण की घोषणा कर रहे थे. यह सडक अयोध्या को नेपाल में जनकपुर से जोडेगी.
केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री ने फैजाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘..यह राम भक्तों की सरकार है, उनकी सरकार है जो जय श्री राम के नारे लगाते हैं. इसलिए मैं आपसे वादा करता हूं कि राम वन गमन मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा और काम चार महीनों में शुरु होगा.’’
फैजाबाद से भाजपा सांसद लल्लू सिंह द्वारा राम वन गमन मार्ग की स्थिति पर चिंता जताए जाने पर गडकरी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. राम वन गमन मार्ग अयोध्या को चित्रकूट से जोडता है.
रामायण के अनुसार भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान इसी रास्ते से चित्रकूट गए थे.गडकरी ने कहा कि दो हजार करोड रुपए की लागत से राम.जानकी मार्ग का निर्माण कराया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘ भगवान राम हमारे आदर्श हैं और हम तमिलनाडु में राम सेतु को नष्ट नहीं करेंगे, बल्कि हम उसे विकसित करेंगे.’’ उत्तर प्रदेश में मंत्री और सपा नेता आजम खान ने गडकरी की टिप्पणी पर निशाना साधा और कहा कि भगवान राम के अनुयायियों की सरकार को अन्य पंथों के ‘‘लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए.’’ ‘‘हम भगवान राम का काफी सम्मान करते हैं. हमें इससे (सडक के निर्माण से) कोई शिकायत नहीं है. लेकिन भगवान राम के अनुयायियों की सरकार को अन्य पंथों के लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए.’’