नयी दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज नयी दिल्ली सीट से विधायक के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. केजरीवाल इसके लिए समर्थकों के जूलुस के साथ निकले.
सबसे पहले वह वाल्मिकी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की उसके बाद वेरोड शो करते हुए जंतर-मंतर तक जाएंगे और फिर शाहजहां रोड पर जामनगर हाउस में जाकर अपना पर्चा भरेंगे.केजरीवाल रोड शो के दौरान बीच-बीच में रुकेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.
केजरीवाल ने इस सीट से पिछली बार तीन बार की दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को करीब 25,000 वोटों से हराया था और दिल्ली के सीएम बने थे. कांग्रेस ने इस बार किरण वालिया को केजरीवाल के खिलाफ उतारा है. वहीं भाजपा ने एक नये चेहरे युवा कार्यकर्ता नूपुर शर्मा को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.