अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू )में छात्रओं को परिसर में सिर्फ शलवार–कमीज पहनने की कथित हिदायत सम्बन्धी परिपत्र पर एएमयू प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि उसका मकसद लड़कियों की किसी अन्य तरह की वेशभूषा पर पाबंदी लगाना कतई नहीं है.
कार्यवाहक कुलपति एस. अहमद अली ने आज यहां बताया कि एएमयू प्रशासन ने कल रात वह परिपत्र वापस लेते हुए स्पष्ट किया है कि उस पर्चे का मकसद विश्वविद्यालय परिसर में लड़कियों के जींस और टी–शर्ट पहनने पर पाबंदी लगाने या फिर उनके लिये कोई ड्रेसकोड तय करने का कतई नहीं था.
अली ने कहा कि एएमयू में लड़कियों के आवासीय परिसर में स्थित पांच कक्षों में से एक के प्रशासन ने छात्रवास में दाखिल होने से पहले छात्रओं के अपना परिचय पत्र दिखाने सम्बन्धी दिशानिर्देशों के सिलसिले में एक पर्चा चिपकाया था, जिसे अब हटवा लिया गया है.