12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएमयू में ड्रेसकोड पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी सफाई

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू )में छात्रओं को परिसर में सिर्फ शलवार–कमीज पहनने की कथित हिदायत सम्बन्धी परिपत्र पर एएमयू प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि उसका मकसद लड़कियों की किसी अन्य तरह की वेशभूषा पर पाबंदी लगाना कतई नहीं है. कार्यवाहक कुलपति एस. अहमद अली ने आज यहां बताया कि एएमयू प्रशासन […]

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू )में छात्रओं को परिसर में सिर्फ शलवारकमीज पहनने की कथित हिदायत सम्बन्धी परिपत्र पर एएमयू प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि उसका मकसद लड़कियों की किसी अन्य तरह की वेशभूषा पर पाबंदी लगाना कतई नहीं है.

कार्यवाहक कुलपति एस. अहमद अली ने आज यहां बताया कि एएमयू प्रशासन ने कल रात वह परिपत्र वापस लेते हुए स्पष्ट किया है कि उस पर्चे का मकसद विश्वविद्यालय परिसर में लड़कियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर पाबंदी लगाने या फिर उनके लिये कोई ड्रेसकोड तय करने का कतई नहीं था.

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि मामले को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया. एएमयू परिसर में लड़कियों के लिये पोशाक तय करने सम्बन्धी मीडिया की खबरें हमें चौंकाने और दुखी करने वाली थी.उन्होंने बताया कि उनका मकसद किसी पर अपनी बात थोपना बिल्कुल भी नहीं था, जहां तक पोशाक की शालीनता का सवाल है तो हम जानते हैं कि लिबास के जरिये इसे कैसे बरकरार रखा जा सकता है.

अली ने कहा कि एएमयू में लड़कियों के आवासीय परिसर में स्थित पांच कक्षों में से एक के प्रशासन ने छात्रवास में दाखिल होने से पहले छात्रओं के अपना परिचय पत्र दिखाने सम्बन्धी दिशानिर्देशों के सिलसिले में एक पर्चा चिपकाया था, जिसे अब हटवा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें