नयी दिल्ली: साल 2014 के लिए 24 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है. इनमें एक 16 साल की तेजाब पीड़ित लड़की रेशम भी शामिल है.रेशम लखनऊ के सरोजनी नगर की रहने वाली है. रेशमा को तेजाब फेंकने वाले शख्स से लड़कर बच निकलने के लिए ‘भारत अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा. इन सभी बच्चों को पीएम नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को भारत अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे.
उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी बहादुर बेटी को सर्वोच्च वीरता पुरस्कार मिल रहा है. रेशमा को भारत अवॉर्ड मिलने की घोषणा के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है.एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ’24 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है. इनमें 8 लड़कियां और 16 लड़के शामिल हैं. चार बच्चों को ये पुरस्कार उनकी मौत के बाद दिया है.’
सभी बच्चें 24 जनवरी 2015 को एक विशेष समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी से पुरस्कार ग्रहण करेंगे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेंगे. राष्ट्रपति और अन्य अधिकारी भी इनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन करेंगे. हालांकि विभिन्न राज्य भी अपने स्तर पर इनके सम्मान में समारोह आयोजित करेंगे.
ज्ञात हो कि भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) द्वारा शुरूआत की गई राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार योजना के तहत उन बच्चों का सम्मान दिया जाता है जिन्होंने असीम बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा का परिचय दिया हो और जो दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हों.