नीमच : अपने बयान से हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज आरएसएस को आड़े हाथों लिया है. आरएसएस पर उन्होंने बम बनाने का प्रशिक्षण देने का आरोप लगाया है. मालवा के दो-दिवसीय दौरे पर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्ष 1992 में आरएसएस के सेवा भारती के नीमच स्थित कार्यालय में बम बनाए जा रहे थे और तभी विस्फोट भी हुआ था, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, इस कारण मामला दबा दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 में जब कांग्रेस सत्ता में आई, तो इस बम कांड को फिर खोला गया और आरएसएस के कालू सिंह पथरोड़ नामक प्रचारक को गिरफ्तार किया गया था. वह सरस्वती शिशु मंदिर, खरगौन में प्राचार्य था.