नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शकील अहमद के एक विवादित बयान में खुद को घसीटे जाने से इंकार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का आरोप-पत्र और प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन को लेकर उसका रुख पूरी तरह स्पष्ट है. शकील अहमद ने पिछले दिनों बयान दिया था कि गुजरात दंगों की वजह से इंडियन मुजाहिदीन वजूद में आया.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन पर मंत्रालय का आधिकारिक रुख बहुत स्पष्ट है और बाकी 34 अन्य संगठनों की तरह उसे गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत प्रतिबंधित घोषित किया गया है.आर पी एन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंडियन मुजाहिदीन को लेकर गृह मंत्रालय का विचार क्या है, यह हमारी वेबसाइट पर है. गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत ये सभी प्रतिबंधित संगठन हैं. हमारा रुख बहुत स्पष्ट है. गृह मंत्रालय ऐसी चीजों पर ट्वीट नहीं कर रहा.’’