नई दिल्ली : सीएनएन आईबीएन..द हिंदू के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि यदि लोकसभा चुनाव अभी होता है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे अधिक सीटें प्राप्त कर सकते हैं जबकि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में सूपड़ा साफ कर देंगी.
सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा से अलग होने के बाद जदयू बिहार में 25 फीसदी वोटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरेगा जबकि राजद को 24 फीसदी वोट मिल सकते हैं. भाजपा 22 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर होगी.
हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि भाजपा के साथ गठबंधन टूटने पर जनमत जदयू के पक्ष में नहीं है क्योंकि सर्वेक्षण में शामिल किए गए 38 फीसदी लोगों को लगता है कि नीतीश को चाहिए था कि वे नरेन्द्र मोदी को स्वीकार करते तथा 33 प्रतिशत लोग भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के लिए जदयू को जिम्मेदार मानते हैं.
वर्ष 2011 से 2013 के दौरान नीतीश कुमार सरकार से संतुष्ट लोगों की संख्या 90 फीसदी से घटकर 69 फीसदी हो गई. वहीं, असंतुष्टों की संख्या नौ फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हो गई है.
सर्वेक्षण के मुताबिक 12 प्रतिशत वोट के साथ नीतीश प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय गैर कांग्रेस गैर भाजपा उम्मीदवार हैं, जबकि मायावती नौ फीसदी और ममता तथा मुलायम को आठ-आठ प्रतिशत वोट मिले.