20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमत्‍कार ! पतंग उड़ाते पांच मंजिला इमारत से गिरी बच्‍ची, सुरक्षित

वलसाड : गुजरात के वलसाड जिले में पतंग उड़ाते हुए चार साल की एक बच्‍ची पांच मंजिला इमारत से नीचे गिर गयी, लेकिन भाग्‍यवश बच्‍ची को बस मामूली चोटें ही लगी. फिलहाल बच्‍ची खतरे से बाहर है. माही देसाई नाम की इस बच्ची को परदी के कुरैशी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्‍य चिकित्‍सा […]

वलसाड : गुजरात के वलसाड जिले में पतंग उड़ाते हुए चार साल की एक बच्‍ची पांच मंजिला इमारत से नीचे गिर गयी, लेकिन भाग्‍यवश बच्‍ची को बस मामूली चोटें ही लगी. फिलहाल बच्‍ची खतरे से बाहर है.
माही देसाई नाम की इस बच्ची को परदी के कुरैशी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बच्‍ची को पांच मंजिला इमारत की छत से गिरने के कारण थोड़ी खरोचें और सामान्‍य चोटें आयीं हैं. उसे चार दिनों तक अस्‍पताल में भर्ती रखने के बाद आज छुट्टी दे दी गयी. उनहोंने बताया कि बच्‍ची के चोट लगने के कुछ देर के बाद ही वह लोगों से बात करने लगी थी.
घटना उस वक्‍त घटी जब बच्‍ची के दादा हशमुख देसाई भी छत पर ही मौजूद थे. डॉक्‍टर ने बताया कि हैरत की बात है कि बच्‍ची इतनी ऊंचाई से जमीन पर गिर गयी और उसे बस मामूली चोटें आयी. जांच के बाद बच्‍ची की मानसिक स्थिति बिल्‍कुल सामान्‍य पायीगयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें