नयी दिल्ली : गुड़गांव में दो दिन पहले एक जज की पत्नी की लाश बरामद की गयी थी. पहले पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया लेकिन आज इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
मृतका गीतांजलि के मायके वालों ने अपने दामाद और उसके परिवार वालों पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी बेटी की हत्या कर दी है. गीतांजलि के घरवालों ने सीजेएम रवनीत गर्ग और उनके परिजनों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.
गुड़गांव पुलिस ने इस मामले में सीजेएम रवनीत गर्ग और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. गीतांजलि के पिता का आरोप है कि रवनीत के परिजन उसे प्रताड़ित करते थे. और उसे पूरी साजिश के तहत मारा गया है. इस मामले में अभी फोरेंसिक रिपोर्ट का आना बाकी है.
गीतांजलि के पिता का कहना है कि उसके शरीर से तीन गोलियां मिली हैं कोई भी शख्स आत्महत्या करने के लिए तीन गोलियां कैसे मार सकता है.
गीतांजलि के परिवार का कहना है कि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गीतांजलि को तीन गोलियां लगने की बात सामने आई है, जबकि गीतांजलि के सिर में भी चोट के निशान पाए गए हैं.
हालांकि मामले पर गुड़गांव पुलिस सीधे-सीधे कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है. डीसीपी (पश्चिम) सुरेंद्रर पाल के मुताबिक गीतांजलि के शरीर पर गोली के घाव पाए गए थे. पुलिस ने मौके से जिस हथियार को बरामद किया है वह खुद मृतक के परिवार का ही है. इसकी पुष्टि सीजेएम ने खुद की है.