नयी दिल्लीःमोदी की नई टीम का ऐलान होते ही विपक्ष ने उस पर हमला बोल दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का कहना है कि बीजेपी पहले भी क्रिकेट और हॉकी की तर्ज पर टीमें बनाती रही है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. वहीं सीपीआई नेता अतुल अंजान का कहना है कि मिशन 2014 में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस में होड़ लगी हुई है.
गौरतलब है कि कल बीजेपी ने 2014 का चुनाव लड़ने औऱ जीतने के इरादे से पार्टी ने शुक्रवार को 20 उप समितियां बना दीं. मुरली मनोहर जोशी हों या सुषमा स्वराज, अरुण जेटली हों या नितिन गडकरी सबके सब अब मोदी की कमान में इन समितियों का कामकाज देखेंगे. हालांकि, तमाम आला नेता शुरू में मोदी को रिपोर्ट करने को तैयार नहीं थे और इसी वजह से समितियों के ऐलान में विलंब हुआ लेकिन संघ के दबाव के आगे सब नतमस्तक हो गए.