नयी दिल्ली : भारत की ओर से 173 मरीन कमांडो को गुजरात के तटीय इलाकों में तैनात किया गया है. 31 दिसंबर की रात पाकिस्तान की ओर से नौका भेजे जाने और उसमें धमाका किये जाने के बाद भारत की ओर से यह फैसला लिया गया है.
रविवार को मरीन पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भारत के जलीय क्षेत्र में इस तरह की कर्रवाई के बाद यह फैसला लिया गया है. राज्य के तटीय क्षेत्रों में 20 मरीन पुलिस स्टेशन बनाये गए हैं जिसके तरह 173 मरीन कमांडों का तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा कि ये कमांडों तटीय क्षेत्र में आने जाने वाले नौका पर नजर रखेंगे. इतना ही नहीं ये नौका में बैठ कर पानी में पेट्रोलिंग भी करेंगे. ये किसी पर भी संदेह होने पर कोस्ट गार्ड और राज्य की पुलिस से सहायता लेंगे.
ये किसी भी नौका की तलाशी ले सकेंगे जो तटीय क्षेत्र में आये हो. इन्हें पानी के रास्तों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर की रात पोरबंदर कोस्ट से करीब 365 किमी दूर एक नौका को संदेहास्पद स्थिति में देखने के बाद कोस्ट गार्ड ने उन्हें रूकने को कहा लेकिन उसमें मौजूद लोगों ने उसमें धमाका कर दिया.
एक नौका उसके पीछे आ रही थी जो वापस पाकिस्तान की ओर लौट गई. जिस नौका में धमाका हुआ उसमें चार लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि दो की मौत हो गई जबकि दो लोग लाईफ जैकेट पहनकर पाकिस्तान की ओर भाग निकले.