नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के मानसून सत्र में तेलंगाना तथा सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून में प्रस्तावित संशोधन जैसे मुद्दों पर अपनायी जाने वाली रणनीति पर आज चर्चा की.
सूत्रों ने कहा कि करीब एक घंटे तक चली कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा एवं जमीन अधिग्रहण विधेयकों को सुगमता से पारित कराने के लिए समर्थन जुटाने पर चर्चा की गयी.
कोर ग्रुप की बैठक में फैसला किया गया कि संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ पार्टियों के साथ आगे की चर्चा करेंगे. इस बीच, केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज शाम जदयू अध्यक्ष शरद यादव से संक्षिप्त मुलाकात की.