17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित पानी पीकर 34 बच्चे बीमार

नासिक : महाराष्ट्र के धुले जिले में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से 13 लड़कियों समेत कम से कम 34 बच्चे बीमार पड़ गये. पुलिस ने आज बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले में शिंद खेड़ा तालुका के तावखेड़ा गांव में निजी कस्तूरबाई आश्रम विद्यालय में कथित तौर पर एक टैंकर से पानी […]

नासिक : महाराष्ट्र के धुले जिले में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से 13 लड़कियों समेत कम से कम 34 बच्चे बीमार पड़ गये.

पुलिस ने आज बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले में शिंद खेड़ा तालुका के तावखेड़ा गांव में निजी कस्तूरबाई आश्रम विद्यालय में कथित तौर पर एक टैंकर से पानी की आपूर्ति की गयी थी.

बच्चों ने पानी पीने के बाद उल्टी करना शुरु कर दिया और 16 जुलाई की रात को दस्त की शिकायत की.धुले सरकारी अस्पताल से चिकित्सकों का एक दल स्कूल गया और प्रभावित बच्चों का इलाज किया. ये बच्चे आठ से 12 साल के थे. बीमार पड़ने वाले दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इस बीच बताया कि सभी बच्चों की स्थिति में सुधार हो रहा है.धुले के जिलाधिकारी प्रकाश महाजन और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल लांडगे ने कल रात स्कूल का दौरा किया.इस निजी स्कूल में पहली से दसवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें