देहरादून:उत्तराखंड में पिछले महीने आयी प्राकृतिक आपदा से निपटने में मदद के लिये आईसीआईसीआई समूह ने आज मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 करोड़ रुपये का योगदान दिया.आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की और आपदा से निपटने और पीड़ितों की मदद के लिये 15 करोड़ रुपये का एक चेक भेंट किया.
राज्य में आयी आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए चंदा ने कहा कि आईसीआईसीआई समूह देश में आयी इस विपदा की घड़ी में देशवासियों के सहयोग के लिये प्रतिबद्ध है.चंदे की इस राशि में आईसीआईसीआई बैंक के अलावा इस समूह से जुड़ी अन्य कंपनियों के कर्मचारियों का योगदान है. मुख्यमंत्री बहुगुणा ने भी इस सहयोग के लिये चंदा और आईसीआईसीआई समूह का आभार व्यक्त किया.