नयी दिल्लीः बीजेपी की संसदीय बोर्ड की अहम बैठक बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार को 3 बजे शुरू होगी. सबकी निगाहें होंगी इस बात पर कि मोदी की नई टीम का ऐलान होता भी है या नहीं. हालांकि पार्टी अपने चुनावी एजेंडे के साथ-साथ चुनावी समितियों को भी अंतिम रुप भी दे सकती है लेकिन बैठक के ठीक पहले सर संघचालक मोहन भागवत के अचानक दिल्ली पहुंचने से राजनीति गरमा जरूर गई है.बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घऱ एक बार फिर पार्टी के आला नेताओं का जमावड़ा बना रहा. पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी संसदीय बोर्ड की बैठक से एक दिन पहले एकता का संदेश देने राजनाथ सिंह के घऱ जा पहुचे. चुनावी रणनीति पर चार घंटे माथापच्ची की. बैठक में संगठन महासचिव रामलाल, और अरुण जेटली भी शामिल हुए. गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय पर होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों को अंतिम रुप दिया गया.उधर सर संघचालक मोहन भागवत के भी बुधवार को अचानक दिल्ली पहुंचने से बीजेपी के भीतर संसदीय बोर्ड के एजेंडे को लेकर अटकलें तेज हो गईं. हालांकि संघ प्रमुख मोदी समेत तमाम आला नेताओं से मुलाकता कर चुके हैं. भागवत भी पहले ही मोदी को खरी-खरी सुना चुके हैं.
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, प्रचार समिति के लिए टीम का हो सकता है ऐलान
नयी दिल्लीः बीजेपी की संसदीय बोर्ड की अहम बैठक बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार को 3 बजे शुरू होगी. सबकी निगाहें होंगी इस बात पर कि मोदी की नई टीम का ऐलान होता भी है या नहीं. हालांकि पार्टी अपने चुनावी एजेंडे के साथ-साथ चुनावी समितियों को भी अंतिम रुप भी दे सकती है लेकिन बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement