20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी धमकी के बाद भी रमेश जायेंगे झारखंड

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश माओवादियों की कथित धमकी के बाद भी इस सप्ताह आखिर तक झारखंड जायेंगे. संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) नामक संगठन के विद्रोहियों ने कथित रुप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत को फोन किया था और उनसे कहा था कि वह ग्रामीण विकास मंत्री को बताएं कि वह राज्य […]

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश माओवादियों की कथित धमकी के बाद भी इस सप्ताह आखिर तक झारखंड जायेंगे.

संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) नामक संगठन के विद्रोहियों ने कथित रुप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत को फोन किया था और उनसे कहा था कि वह ग्रामीण विकास मंत्री को बताएं कि वह राज्य के समस्याग्रस्त क्षेत्रों का दौरा नहीं करें.

रमेश झारखंड के समस्याग्रस्त जनजातीय क्षेत्रों में जाते रहते हैं जहां उनके ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कई कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं. लातेहर और उसके आसपास के जिलों में हत्याओं और अपहरणों के लिए जिम्मेदार एसजेएमएम पूर्व माओवादियों का संगठन है.

मंत्रालय के सूत्रो ने कहा कि रमेश चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने 20 जुलाई को झारखंड जायेंगे.माओवादी धमकी के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ‘‘खतरा हो तो भी आपको काम करना होता है.’’ यह धमकी ऐसे समय में आयी है जब छत्तीसगढ़ में हाल ही में माओवादियों ने कई शीर्ष कांग्रेस नेताओं की हत्या कर दी. उसके बाद रमेश ने उन्हें आतंकवादी कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें