पुडुचेरी : केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘कुत्ते के बच्चे’’ वाली टिप्पणी को ‘‘अशिष्ट’’ करार देते हुए आज उन्हें आड़े हाथ लिया और कहा कि उनमें उचित क्षमता की कमी है. प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर टिप्पणी करते हुए जो तुलना की वह यह दिखाती है कि वह अशिष्ट राजनेता हैं. उन्होंने केवल यह तथ्य खोला है कि उनमें उचित क्षमता की कमी है.’’
उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने मोदी की टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कह कि भाजपा इस विवादास्पद टिप्पणी पर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने इसके साथ ही मोदी पर उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के विपरीत गोधरा दंगों की जांच के संदर्भ में सीबीआई के खिलाफ ‘‘घटिया’’ टिप्पणी और आलोचना करने का आरोप लगाया. उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना को संप्रग सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया.