जम्मू : दक्षिण कश्मीर में हिमालय की श्रृंखलाओं में स्थित अमरनाथ की यात्रा के लिए आज जम्मू आधार शिविर से 1,871 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ.
पुलिस ने आज बताया कि 61 गाडि़यों में सवार 1,871 श्रद्धालु जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर अमरनाथ पवित्र गुफा की यात्रा के लिए रवाना हुए.
श्रद्धालुओं के इस 16वें जत्थे में 1,404 पुरुष, 365 महिलाएं और 27 बच्चों के अलावा 75 साधु शामिल हैं. ये श्रद्धालु कश्मीर घाटी के पहलगाम और बाल्टाल आधार शिविर से यात्रा के लिए रवाना हुए.
आज के इस जत्थे के साथ ही अमरनाथ के लिए जम्मू से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 34,694 हो गयी है.