मुंबई: बोधगया के श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को लेकर उनकी आलोचना करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने आज कहा कि भारत को आतंकवाद के मामले में रत्ती भर बर्दाश्त नहीं करने का रवैया अपनाना चाहिए.
मुंडे ने यहां 11 जुलाई, 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट कांड के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, हर विस्फोट के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते हैं कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री के रुप में नौ साल पूरे कर लिये और उनकी ओर से अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. 11 जुलाई की उक्त घटना की जांच पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया.
उन्होंने सुशासन के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.