नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया.
इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस पर आतंकवाद से निबटने में पूरी तरह विफल रहने और देश की सुरक्षा को वोटबैंक की नजर से देखने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, भाजपा ही वोटबैंक की राजनीति में यकीन करती है, न कि कांग्रेस. प्राकृतिक आपदा और अन्य संवेदनशील घटनाओं पर कुछ समझदारी दिखाने के बजाय भाजपा ने तत्काल इस मुद्दे पर राजनीति शुरु कर दी जैसा कि उसने उत्तराखंड की आकस्मिक बाढ़ के दौरान किया था.
उन्होंने कहा, हर मुद्दे पर राजनीति करना उसकी आदत है. वह भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता के आरोपों के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.
सिंह ने कहा था कि संप्रग सरकार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रही है. जेटली ने कहा था कि संप्रग सरकार ने देश की सुरक्षा को वोटबैंक की राजनीति से जोड़ दिया है.