रांचीः योग गुरू बाबा रामदेव ने झारखंड में सरकार गठन की संभावना पर कहा कि कांग्रेस जोड़ तोड़ करने में माहिर है. वह विधायकों की खरीद फरोख्त करके सरकार बना सकती है.
गौरतलब है कि झारखंड में सरकार गठन को लेकर राजनीति गरमायी हुई है. जेएमएम के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. कांग्रेस और राजद दोनों ही जेएमएम का समर्थन कर रही है. संभावना है कि आज शाम तक स्थिति स्पष्ट होगी. इसी मामले पर टिप्पणी करते हुए रामदेव ने कहा कि जोड़ तोड़ से बनी सरकार कभी भी जनकल्याण के बारे में नहीं सोचती. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को सोचना चाहिए कि इस सरकार से उन्हें क्या मिलेगा.