गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदप्रयाग के पास आज एक मिनी बस के खडड में गिर जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं सहित चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी और 13 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये मृतकों में एक बालिका भी शामिल है.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुर्घटना चमोली और नंदप्रयाग के बीच में पुरसाड़ी के पास हुई जब मिनी बस कर्णप्रयाग से आ रही थी और अचानक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी. बस में सवार चारों यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है.