तेजपुर (सम): असम के सोणितपुर जिले और अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में आज भूकम्प के हल्के झटके महससू किये गये. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गयी.
शिलांग के स्थानीय भूकंप विभाग के अनुसार भूकंप सुबह पांच बजकर 24 मिनट पर आया. इसका केंद्र पश्चिम कामेंग के उत्तर में 27 डिग्री अक्षांश तथापश्चिममें 92.5 डिग्री देशांतर दर्ज किया गया. हालांकि अभी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.