12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइएम कोझिकोड की आधी से अधिक सीटों पर महिलाएं

बेंगलुरु : मैनेजमेंट की पढ़ाई करने की इच्छा रखनेवाली लड़कियों के लिए अच्छी खबर है. खबर यह है कि आइआइएम कोझिकोड का 2013-15 बैच एक अनूठे कारण से देश के अन्य बिजनेस स्कूलों से ‘विशेष’ हो गया है. दरअसल, इस बैच में नामांकन लेनेवालों में छात्रओं की संख्या छात्रों से अधिक है. अन्य संस्थानों में […]

बेंगलुरु : मैनेजमेंट की पढ़ाई करने की इच्छा रखनेवाली लड़कियों के लिए अच्छी खबर है. खबर यह है कि आइआइएम कोझिकोड का 2013-15 बैच एक अनूठे कारण से देश के अन्य बिजनेस स्कूलों से ‘विशेष’ हो गया है. दरअसल, इस बैच में नामांकन लेनेवालों में छात्रओं की संख्या छात्रों से अधिक है.

अन्य संस्थानों में भी बढ़ी है संख्या

देशभर के अन्य आइआइएम संस्थानों ने भी इस साल अपने यहां अधिक महिलाओं के एडमिशन लेने की बात स्वीकारी है. देश के टॉप तीन आइआइएम – अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता के उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार, 2015 बैच के लिए क्रमश: 20.8}, 26.8} और 23.2} महिलाएं नामांकन ले चुकी हैं.

कैट में भी बढ़ी हैं महिलाएं

इसी तरह, देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में नामांकन के लिए जरूरी कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा देनेवाली महिलाओं की संख्या में भी साल दर साल बढ़ोतरी देखी जा रही है. जहां वर्ष 2010 में यह संख्या 53, 732 थी, वहीं वर्ष 2012 में यह बढ़ कर 60, 876 हो गयी है.

लैंगिक समानता की कवायद

दरअसल, देश भर के बड़े मैनेजमेंट स्कूलों ने लैंगिक समानता की कवायद के तहत, अपने यहां चयन प्रक्रिया में महिला उम्मीदवारों को विशेष छूट दी है. इस मामले में आइआइएम ने इंटरव्यू कॉल के लिए चुनी गयीं महिला उम्मीदवारों को पांच अतिरिक्त अंक दिये, जिसके बाद उन सारी महिला अभ्यर्थियों को मेरिट पर चुन लिया गया. इसी क्रम में आइआइएम कोलकाता, रोहतक, और उदयपुर ने भी महिला अभ्यर्थियों को सेलेक्शन प्रॉसेस में अतिरिक्त अंकों का लाभ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें