रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री नानकीराम कंवर और जशपुर के जिलाधिकारी एल एस केन के बीच आज एक कार्यक्रम में राशन कार्डों के वितरण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए.
यह घटना तब हुई जब कंवर ने राशन काडरें को बनाने और उसके वितरण में भ्रष्टाचार को रोकने में ‘निष्क्रियता’ के लिए जिलाधिकारी की खिंचाई की. कंवर जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं.
डोडका गांव में चलाए जा रहे स्कूल नामांकन अभियान में मंत्री के साथ मंच साझा कर रहे जिलाधिकारी केन ने पलटवार करते हुए कंवर से आरोपों को साबित करने को कहा.
जिलाधिकारी ने मंत्री से भ्रष्टाचार पर सूचना और भ्रष्ट अधिकारियों के नाम का खुलासा करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के बारे में उन्हें लिखित में कोई सूचना नहीं मिली है.
कंवर ने पलटकर कहा, ‘‘क्या मैं झूठ बोल रहा हूं. आप एक मंत्री से कैसे बहस कर सकते हैं.’’