17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएए कांग्रेस की अध्यक्षता करेंगे कलमाड़ी

पुणे: भारतीय ओलम्पिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी पर भले ही राष्ट्रमंडल खेलों के घोटाले के कारण दाग लगा हो लेकिन वह कल से शुरु होने वाली एशियाई एथलेटिक्स संघ की महत्वपूर्ण दो दिवसीय कांग्रेस की अध्यक्षता करेंगे जिसमें वह एक बार फिर इस संस्था का अध्यक्ष बनने का प्रयास करेंगे. कलमाड़ी लगातार चौथी […]

पुणे: भारतीय ओलम्पिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी पर भले ही राष्ट्रमंडल खेलों के घोटाले के कारण दाग लगा हो लेकिन वह कल से शुरु होने वाली एशियाई एथलेटिक्स संघ की महत्वपूर्ण दो दिवसीय कांग्रेस की अध्यक्षता करेंगे जिसमें वह एक बार फिर इस संस्था का अध्यक्ष बनने का प्रयास करेंगे. कलमाड़ी लगातार चौथी बार एशियाई एथलेटिक संघ ( एएए ) के पद पर आसीन होना चाहते हैं.

राष्ट्रमंडल खेलों के घोटाले के मामले में दस महीने तक जेल की सजा भुगतने के बाद जमानत पर चल रहे कलमाड़ी एक जुलाई को होने वाले चुनावों में एएए के सीनियर उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर दहलान जुमां अल अहमद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कलमाड़ी 2000 से एएए अध्यक्ष हैं. उन्हें पिछले दोनों अवसरों पर निर्विरोध चुना गया था.

दो साल में होने वाली कांग्रेस की तीन से सात जुलाई तक होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से तीन दिन पहले यहां पांच सितारा होटल में होगी, जिसमें आईएएएफ अध्यक्ष लामिने डियाक के अलावा एएए और विश्व संस्था के कुछ शीर्ष अधिकारी मौजूद होंगे. कांग्रेस (जो संघ की संचालन संस्था है) में एक परिषद होती है और एएए के प्रत्येक सदस्यों में से दो से ज्यादा दो दल नहीं हो सकते, प्रत्येक सदस्य देश को चुनाव में केवल एक मत देने का अधिकार है.

राघवजी ने यह भी दावा किया है कि चुनाव के दौरान हमने जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है. ऐसे वादे भी पूरे किए हैं, जो चुनाव के घोषणापत्र में शामिल नहीं थे. इसमें 24 घंटे बिजली, एक रुपए किलो की दर से गेहूं, समर्थन मूल्य पर 150 रुपए का बोनस, तीर्थदर्शन यात्र, सिंचाई के रकबे में इजाफा इत्यादि कार्यों को अतिरिक्त रुप से पूरा किया है और इन्हीं विकास कार्यो को लेकर जनता के पास आगामी चुनाव में जाएंगे.

राघवजी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हमने वित्तीय वर्ष 2011-12 में 19 प्रतिशत विकास वृद्धि हासिल की है, जबकि वर्ष 2012-13 में हमारी विकास दर 13.33 प्रतिशत रही है. जब प्रधानमंत्री कृषि रिपोर्ट कार्ड में 3.7 प्रतिशत केंद्रीय विकास वृद्धि पर अपनी पीठ थपथपा सकते हैं, तो हमने उनसे कई गुना बेहतर कार्य करके दिखाया है.

वित्तमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में हर दूसरे दिन सरकार को ओवर ड्राफ्ट की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन भाजपा सरकार में एक दिन भी ओवर ड्राफ्ट नहीं लिया गया. अचानक वित्तीय स्थिति में सुधार के बारे में उन्होंने कहा कि हमने वित्तीय प्रबंधन में सुधार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें