नयी दिल्ली: सरकार ने आखिर आज घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. अगले साल अप्रैल से देश में पैदा होने वाली प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने हो जायेंगे. इससे बिजली, यूरिया तथा सीएनजी की लागत बढ़ेगी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में सभी तरह की घरेलू गैस के दाम रंगराजन समिति द्वारा सुझाये गये फामरूले के अनुरुप तय किये जाने को मंजूरी दे दी गई. उच्चपदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी.प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डा. सी. रंगराजन समिति ने घरेलू स्तर पर उत्पादित सभी गैस के दाम के लिये जो फामरूला सुझाया है उसके अनुसार गैस के दाम मौजूदा 4.2 डालर से बढ़कर अगले साल अप्रैल में 8.4 डालर प्रति 10 लाख मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) हो जायेंगे.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली से इस बारे में जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा ‘‘सीसीईए ने गैस के दाम के लिये रंगराजन समिति के फामरूले को मंजूरी दे दी. यह फामरूला एक अप्रैल 2014 से लागू होगा और पांच साल के लिये वैध होगा.’’ गैस के नये दाम सभी तरह की गैस पर समान रुप से लागू होंगे. सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी द्वारा प्रशासनिक मूल्य प्रणाली (एपीएम) वाली गैस हो या फिर रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड के केजी बेसिन से निकलने वाली गैस 1 अप्रैल 2014 से सभी तरह की गैस का मूल्य रंगराजन समिति के फामरूले के अनुरुप तय होगा.