लखनऊ: उत्तराखण्ड में आपदा राहत के दौरान कल हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के चार जवान शहीद हुए हैं. गृह सचिव सर्वेश चन्द्र मिश्र ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तराखण्ड में आपदा राहत में तैनात वायुसेना का एक हेलीकाप्टर के गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने में उत्तर प्रदेश के चार जवान शहीद हुए हैं.
उन्होंने बताया कि उनमें अमेठी निवासी वायुसेना के जूनियर वारंट अफसर अखिलेश कुमार सिंह, संत कबीर नगर निवासी सार्जेट सुधाकर यादव, झांसी के रहने वाले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) जवान सर्वेश कुमार और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के बलिया निवासी जवान संजीव कुमार शामिल हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दोपहर बाद संवाददाता सम्मेलन में सिंह तथा यादव के परिजन को 20-20 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की थी. उस वक्त तक इन्हीं दोनों के शहीद होने की सूचना मिली थी.यह पूछे जाने पर कि क्या यह सहायता राशि बाकी दो शहीद जवानों के परिजन को भी दी जाएगी, गृह सचिव ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री ही कोई निर्णय लेंगे.
इस बीच, अमेठी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जगदीशपुर के रहने वाले वायुसेना के जूनियर वारंट अफसर अखिलेश कुमार सिंह का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.फुरसतगंज हवाई अड्डे पर विशेष विमान से उतारे गये सिंह के शव को बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई दी. रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी तथा अमेठी के सांसद राहुल गांधी की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.