19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउद,छोटा शकील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

आईपीएल स्पाट फिक्सिंग घोटाले के सिलसिले में दिल्ली की एक अदालत ने अंडरवल्र्ड सरगना दाउद इब्राहीम और छोटा शकील के खिलाफ आज खुला गैर जमानती वारंट जारी किया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज रानी मित्र ने दिल्ली पुलिस की अर्जी पर इन दोनों के खिलाफ खुला गैर जमानती वारंट जारी किया है जिसमें दावा किया गया […]

आईपीएल स्पाट फिक्सिंग घोटाले के सिलसिले में दिल्ली की एक अदालत ने अंडरवल्र्ड सरगना दाउद इब्राहीम और छोटा शकील के खिलाफ आज खुला गैर जमानती वारंट जारी किया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज रानी मित्र ने दिल्ली पुलिस की अर्जी पर इन दोनों के खिलाफ खुला गैर जमानती वारंट जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि इस मामले में गिरफ्तार तीन क्रिकेटर, सट्टबाजों समेत 28 लोग दाउद और शकील के निर्देश पर काम कर रहे थे.

अदालत ने कहा, ‘‘आग्रह के अनुरुप दाउद इब्राहीम और छोटा शकील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाता है.’’ अदालत ने दायर अपनी अर्जी में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में यह बात आई है कि सट्टेबाज और फिक्सर दाउद और छोटा शकील के सम्पर्क में थे.’’उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे संज्ञान में यह बात आई है कि दाउद और छोटा शकील सट्टेबाजों और फिक्सरों को भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों को फिक्स करने और क्रिकेट पर सट्टेबाजी करने का निर्देश दे रहे थे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें