नयी दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन जांच मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी पर बचाव की मुद्रा में आयी कांग्रेस ने आज कहा कि इस बारे में टिप्पणी सरकार के लिए सुखद नहीं है लेकिन वह सरकार के अंतिम आदेश का इंतजार करेगी.
कांग्रेस महासचिव जनार्द्धन द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा, वास्तव में इस बारे में यह टिप्पणी किसी भी सरकार के लिए सुखद नहीं कही जा सकती है. उनसे पूछा गया था कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी पार्टी और सरकार के लिए परेशानी खड़ी करने वाली है.
गौरतलब है कि कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सीबीआई रिपोर्ट साझा करने पर तीखी टिप्पणी करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि सरकार के साथ सूचना साझा किए जाने ने पूरी प्रक्रिया को गड़बड़ा दिया है.
शीर्ष अदालत ने पूछा कि सरकार के साथ जांच रिपोर्ट को साझा करने में अदालत को अंधेरे में क्यों रखा गया? उच्चतम न्यायालय ने कहा कि हमारा पहला काम सीबीआई को राजनीतिक दखल से मुक्त कराना होगा और सीबीआई की स्वतंत्र स्थिति बहाल होनी चाहिए.
द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने अदालत विशेष तौर पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी पर कभी भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. हम इस मामले में भी उसी रुख पर कायम हैं.
उन्होंने कहा, जहां तक उच्चतम न्यायालय का संबंध है, मैं मानता हूं कि अंतिम आदेश अभी आना बाकी है और एक बार जब वह सामने आ जायेगा, तब उपयुक्त निर्णय किया जा सकता है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी नहीं है कि जब अदालत का फैसला पक्ष में आता है, तब प्रशंसा करे और जब विरोध में आए तब उसकी आलोचन करे. हम अदालतों का सम्मान करते हैं.