देहरादून: उत्तराखंड में अतिवृष्टि के बाद आयी भीषण आपदा को अप्रत्याशित बताते हुए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि त्रासदी में मरने वाले लोगों की तादाद सैकड़ों में होगी.
यहां सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘त्रासदी बहुत बड़ी है और बहुत सारी जमीन पानी के साथ आये मलबे के नीचे दब गयी है. आपदा में मरने वालों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है.’ उन्होंने कहा कि केदारनाथ इलाका आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और केवल मंदिर का गर्भगृह और थोड़ी बहुत आसपास की सुविधायें ही बच पायी हैं. बहुगुणा ने हालांकि कहा कि राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाये जा रहे हैं और केदारनाथ में फंसे ज्यादातर श्रद्धालुओं को कल तक बाहर निकाल लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद बद्रीनाथ में फंसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बाहर निकालने का काम किया जायेगा.