Advertisement
घोषणा नहीं करूंगा, काम का असर भविष्य में दिखेगा : रेलमंत्री सुरेश प्रभु
नयी दिल्ली : नये रेलमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेवारी संभालने के बाद सुरेश प्रभु ने आज मीडिया से कहा कि रेल सुरक्षा और उपभोक्ता सेवा उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि है कि वे उपभोक्ता सुरक्षा पर ध्यान देंगे और रेलवे की क्षमताओं का सही उपयोग करेंगे. मंत्रलय का कामकाज संभालने के बाद सुरेश […]
नयी दिल्ली : नये रेलमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेवारी संभालने के बाद सुरेश प्रभु ने आज मीडिया से कहा कि रेल सुरक्षा और उपभोक्ता सेवा उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि है कि वे उपभोक्ता सुरक्षा पर ध्यान देंगे और रेलवे की क्षमताओं का सही उपयोग करेंगे.
मंत्रलय का कामकाज संभालने के बाद सुरेश प्रभु ने कहा कि पूर्व में रेलवे में क्षमताओं का सही ढंग से उपयोग नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि अतीत में हमने रेलवे के संचालन में काफी चुनौतियों का सामना किया.
प्रभु कल ही शिवसेना छोड भाजपा में शामिल हुए और उसके कुछ ही समय बाद उन्होंने कैबिनेट मंत्री का शपथ ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फैसला किया है कि इस स्थिति को बदलना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे दो केंद्रीय विषय होंगे, जिसमें उपभोक्ता सेवा व रेलवे सुरक्षा होगी, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा चिंता का विषय बनती जा रही है.
सरकार में लोगों में की ओर से काफी भरोसा व्यक्त किये जाने का भी उन्होंने उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा उठाये गये कदम का असर आगामी दिनों में दिखेगा. इसलिए कोई घोषणा नहीं करूंगा.
नये रेलमंत्री ने यह भी कहा कि रेलवे में सुधार से विकास दर भी तेज होगी, क्योंकि यह अर्थव्यवस्था का हिस्सा है. उन्होंने रेलकर्मियों की चिंताओं का ध्यान रखने की भी बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement