17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमोहन कैबिनेट में आठ नये चेहरे

नयी दिल्ली : मंत्रिपरिषद में संभवत: अंतिम फेरबदल और विस्तार में मल्लिकार्जुन खडगे को आज रेल मंत्री बनाया गया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिपरिषद में आठ नये चेहरे शामिल किये गये. सीसराम ओला और आस्कर फर्नाडिस ने कैबिनेट मंत्रियों के रुप में वापसी की है. कल कांग्रेस पार्टी में संगठन के स्तर पर फेरबदल के […]

नयी दिल्ली : मंत्रिपरिषद में संभवत: अंतिम फेरबदल और विस्तार में मल्लिकार्जुन खडगे को आज रेल मंत्री बनाया गया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिपरिषद में आठ नये चेहरे शामिल किये गये. सीसराम ओला और आस्कर फर्नाडिस ने कैबिनेट मंत्रियों के रुप में वापसी की है. कल कांग्रेस पार्टी में संगठन के स्तर पर फेरबदल के बाद आज मनमोहन मंत्रिपरिषद में भी फेरबदल देखने को मिला. राजस्थान से वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास और आंध्र प्रदेश से के एस राव ने ओला और फर्नाडिस के साथ कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली. मंत्रिपरिषद में तीन नये चेहरे शामिल किये गये हैं. संतोष चौधरी, जेडी सीलम और ईएनएस नचियप्पन को राज्य मंत्री बनाया गया है. माणिकराव गावित भी राज्य मंत्री बने हैं.

नये चेहरों को शामिल करने के साथ ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या बढकर 77 हो गयी है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित एक समारोह में सभी नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. पिछले महीने कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जबर्दस्त जीत के बाद खडगे का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब 71 वर्षीय खडगे को भारी भरकम रेल मंत्रलय देकर कुछ संतुष्ट करने की कोशिश की गयी है. इससे पहले उनके पास श्रम और रोजगार मंत्रलय था, जिसे अब ओला संभालेंगे. 86 वर्षीय जाट नेता ओला राजस्थान के झुंझुनू क्षेत्र से सांसद हैं. संप्रग-1 सरकार में भी वह श्रम मंत्री रह चुके हैं. संप्रग-1 सरकार में श्रम, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रह चुके आस्कर को सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय दिया गया है. उनसे पहले यह मंत्रलय सी पी जोशी देख रहे थे, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

राजस्थान के चित्तौडगढ से सांसद गिरिजा व्यास को आवास, शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन मंत्रलय सौंपा गया है, जिसे अब तक अजय माकन देख रहे थे. अजय माकन ने संगठन के लिए काम करने के उद्देश्य से शनिवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. आंध्र प्रदेश के एलूरु से सांसद के एस राव 69 वर्ष के हैं. पिछले साल कैबिनेट विस्तार में उनकी अनदेखी की गयी थी लेकिन इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री के रुप में शामिल किया गया है. राव को वस्त्र मंत्री बनाया गया है. गावित को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री जबकि संतोष चौधरी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. सीलम वित्त राज्य मंत्री होंगे जबकि नचियप्पन वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाये गये हैं. नचियप्पन (तमिलनाडु) और सीलम (आंध्र प्रदेश) से राज्यसभा सांसद हैं जबकि गावित महाराष्ट्र के नांदुरबार और संतोष चौधरी पंजाब के होशियारपुर से कांग्रेस की लोकसभा सांसद हैं. द्रमुक के छह मंत्रियों के निकलने तथा पवन कुमार बंसल और अश्वनी कुमार के इस्तीफों के बाद से ही कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की उम्मीद की जा रही थी. शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संकेत दिया कि यदि अगले साल लोकसभा चुनावों में संप्रग विजयी होती है तो वह राहुल गांधी के लिए रास्ता बनाने को तैयार हैं.

सिंह ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है, जहां तक मेरा सवाल है, राहुल मेरी जगह लेते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी.’’ सिंह ने कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि संप्रग तीसरी बार जीतेगी और जनता हममें फिर से विश्वास व्यक्त करेगी. उनसे सवाल किया गया था कि यदि संप्रग-3 सत्ता में आयी तो क्या वह राहुल गांधी के लिए रास्ता बनाएंगे. राहुल गांधी को स्वाभाविक नेता बताते हुए सिंह ने कहा कि राहुल यदि उनकी जगह लेते हैं तो उन्हें खुशी होगी. उन्होंने यहां राष्ट्रपति भवन में अपने मंत्रिपरिषद में शामिल आठ नये लोगों के शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी कांग्रेस के स्वाभाविक नेता हैं. मुझे उम्मीद है कि वह संप्रग का नेतृत्व करेंगे. मैं हमेशा से मानता हूं कि राहुल पूरी तरह फिट हैं और उनमें एक नेता के सही गुण हैं.’’प्रधानमंत्री ने जब पूछा गया कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनौती होंगे, उन्होंने कहा कि मोदी कोई चुनौती नहीं हैं. भारत की जनता जानती है कि वह (मोदी) क्या हैं. भारत की जनता को यह देखना है कि वह किसके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें