ग्वालपाड़ा : असम के ग्वालपाड़ा जिले में आज भीड़ की ओर से की गई हिंसा और पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल है. इसके बाद जिले के दो इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि राक्षसनी वन के निकट मैलापाथर में हिंसा उस समय शुरु हुई जब आज सुबह एक पचास वर्षीय चरवाहे का शव मिला. वह कल से लापता था. शव मिलने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए और उसकी हत्या का विरोध करने लगे. जल्दी ही लोगों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनमें से पांच को घायल कर दिया. इनमें जिला पुलिस अधीक्षक एस पी सैकिया और उप पुलिस अधीक्षक देबोजित नाथ भी शामिल थे.
इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए गोली चलाई, जिसमें दो लोग मारे गए और दस अन्य घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत चिंताजनक है. सूत्रों ने बताया कि इन घटनाओं के बाद इलाके में जारी तनाव को देखते हुए फारेस्ट गेट और मैलापाथर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. सूत्रों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इलाके में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को ग्वालपाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गंभीर रुप से घायल लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.