Advertisement
नेहरू की जयंती पर बच्चों के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान की मोदी करेंगे शुरुआत
हिसार : अब तक पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू व इंदिरा गांधी की महानता व योगदानों का बखान करने से बचती रही भाजपा ने इन्हें भी सम्मान देने की नयी राजनीतिक चाल चल कर कांग्रेस से बढ़त लेने की कोशिश की है. हरियाणा के हिसार में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री […]
हिसार : अब तक पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू व इंदिरा गांधी की महानता व योगदानों का बखान करने से बचती रही भाजपा ने इन्हें भी सम्मान देने की नयी राजनीतिक चाल चल कर कांग्रेस से बढ़त लेने की कोशिश की है.
हरियाणा के हिसार में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू को बच्चे बहुत प्यारे थे. इसलिए 14 नवंबर को उनकी जयंती के अवसर पर बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 19 नवंबर यानी इंदिरा गांधी की जयंती तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए यह सबसे अच्छा कदम होगा.
समझा जाता है कि मोदी का यह कदम इन दोनों नेताओं के समर्थकों में उनकी छवि को बेहतर बनायेगा. उल्लेखनीय है कि संघ-भाजपा दोनों देश की बहुत सारी समस्याओं का जिम्मेवार पंडित नेहरू को मानती रही है. चाहे वह कश्मीर समस्या हो या फिर 1962 में चीन द्वारा भारत पर हमला और देश को मिली अपमानजनक हार. पर, मोदी ने दोनों को सम्मान देने के लिए बच्चों में स्वच्छता जागरूकता लाने का अभियान शुरू करने का एलान कर राजनीतिक बढ़त लेने की कोशिश की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement