नयी दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक तीन साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित एक प्ले स्कूल में घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी 25 साल का युवक है, उसकी पहचान अमित के रूप में हुई है.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जब बच्ची के माता-पिता ने लिखित शिकायत की, तब पुलिस ने कार्रवाई की. घटना से लोगों में काफी आक्रोश है और लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामला तब प्रकाश में आया जब बुधवार को स्कूल से जाने के बाद बच्ची ने पेट दर्द की शिकायत अपनी मां से की.
शुरुआत में उसकी मां ने समझा कि उसे यूरिन इंफेक्शन हो गया है. लेकिन जब बच्ची ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया और रोते हुए बताया कि स्कूल का चपरासी उसके साथ गलत व्यवहार करता है.
तब जाकर बच्ची के अभिभावक ने पुलिस से शिकायत की और पोस्को की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ. बच्ची ने बताया कि स्कूल परिसर के अंदर ही अमित ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. अमित विगत तीन माह से उस स्कूल में काम कर रहा था.
बढ़ रही है बच्चियों से साथ दुर्व्यवहार की घटना
कुछ माह पूर्व बेंगलोर के एक स्कूल में पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई थी. इस घटना के बाद भी आक्रोशित लोगों ने काफी प्रदर्शन किया था. लेकिन घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं.
यौन शोषण और बलात्कार की घटनाएं देश में आम हैं, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि अब स्कूल जैसे पवित्र स्थल भी बच्चियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गये हैं. दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद जस्टिस वर्मा ने कई कड़े कानूनों का प्रावधान किया, लेकिन लड़कियां सुरक्षित नहीं हो पा रहीं हैं.