।।चालक दल के सभी सदस्य बचाये गये ।।
कोच्चि: मालदीव का एक मालवाहक पोत इंजन में खराबी के बाद लक्षद्वीप में मिनीकाय द्वीप के तट के पास डूबने लगा है लेकिन इस पर सवार चार भारतीय समेत चालक दल के सभी 22 सदस्यों को आज रात तटरक्षक पोत ने सुरक्षित निकाल लिया.
तटरक्षक बल के शीर्ष सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि चालक दल के सभी सदस्य अब तटरक्षक बल के पोत ‘वरुण’ पर मौजूद हैं और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सूत्रों ने कहा कि ‘वरुण’ डूब रहे पोत के पास है जो अब भी डूब रहा है.
पोत में कल रात इंजन संबंधी दिक्कत आ गई थी. कुछ अन्य पोतों ने इस बारे में तटरक्षक बल को जानकारी दी जिसने दिन में तीन बजे ‘वरुण’ को भेजा. यह जहाज पाकिस्तान के मोहम्मद बिन कासिम बंदरगाह से माले की ओर जा रहा था और आज सुबह जहाज डूबना शुरु हो गया. इस जहाज पर बालू और सीमेंट मौजूद है और यह लक्षद्वीप में मिनीकाय द्वीप तट पर करीब 43 समुद्री मील की दूरी पर स्थित है.