हिसार : कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के आवास के सामने प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की लाठीचार्ज में आज भाजपा और हजकां के कई कार्यकर्ता घायल हो गये.
कार्यकर्ता कोयला घोटाले में कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल का नाम आने के बाद उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस का दावा है कि कार्यकर्ताओं ने जिंदल के घर के सामने उन पर काले रंग का कोई रसायन फेंका जिसमें एक डीएसपी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गये.