11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल-बाल बचा इंडिगो विमान,28 यात्री घायल

नयी दिल्ली:150 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रहे इंडिगो विमान के लैंडिंग गियर में आज हवाई अड्डे पर उतरते समय दिक्कत आ गई जिससे इसमें घना धुआं जमा हो गया और आपातकालीन स्थिति में विमान से बाहर निकालते वक्त 28 यात्री घायल हो गये. हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि 148 यात्रियों और चालक […]

नयी दिल्ली:150 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रहे इंडिगो विमान के लैंडिंग गियर में आज हवाई अड्डे पर उतरते समय दिक्कत आ गई जिससे इसमें घना धुआं जमा हो गया और आपातकालीन स्थिति में विमान से बाहर निकालते वक्त 28 यात्री घायल हो गये.

हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि 148 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ मुंबई से उडान भरने वाला एयरबस ए 320 विमान (फ्लाइट 6ई 176) अपराह्न साढे तीन बजे जब आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरा तो हवाई यातायात नियंत्रक ने पाया कि बायीं तरफ के निचले हिस्से से ‘‘घना धुआं’’ बाहर आ रहा था और उन्होंने पायलटों को अलर्ट किया.

एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कुछ को बाहर निकलने के वक्त मामूली चोटें लगीं.’’ सूत्रों ने कहा कि एक यात्री को फ्रैक्चर होने की आशंका है जबकि अन्य को मामूली चोटें लगीं. उन्होंने कहा कि 28 लोग घायल हुए.

सूत्रों ने कहा कि उड्डयन नियामक डीजीसीए और एयरलाइन ने इस घटना की जांच शुरु की और शुरुआती जानकारी में कहा गया कि बाएं ब्रेक पर भारी घर्षण से निकला धुआं विमान के लैडिंग गियर में एकत्रित हो गया. जांच अगले कुछ दिन चलेगी.

हाल के समय में इंडिगो विमान में गडबडी से जुडी यह दूसरी घटना है.प्रवक्ता ने कहा कि यह आग लगने की घटना नहीं थी और यह आपातकालीन या प्राथमिकता वाली लैंडिंग नहीं थी. इस विमान की अपराहन तीन बजकर 35 मिनट पर हवाई पट्टी संख्या 27 पर सामान्य लैंडिंग थी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें टर्मिनल इमारत में ले जाया गया. कुछ यात्रियों को उपचार दिया गया और उनकी देखभाल की गई.. वे सभी अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें