नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उसके विधायकों को पैसे और मंत्री पद का प्रभोलन दे रहे हैं.आप के नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा को भंग करने को लेकर सर्वोच्च अदालत का आदेश आने के बाद भाजपा ने हमारे पांच विधायकों से संपर्क किया और सरकार बनाने के लिए समर्थन की एवज में करोड रुपये की पेशकश की.’’
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह पांच सप्ताह के भीतर विधानसभा को भंग करने को लेकर फैसला करे.
सिसोदिया ने कहा कि उनके पांच विधायकों को संजीव झा (बुराडी), गिरोश सोनी (मादीपुर), मनोज कुमार (कोंडली) और राजू धिंगन (त्रिलोकपुरी) को पैसे और मंत्री पद का प्रलोभन दिया गया है.